केरल में एमोएबिक इनसेफेलाइटिस के रोगियों की स्थिति फिलहाल ठीक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो लोगों में इस दुर्लभ रोग पाया गया था, जिनकी कल कोझिकोड में मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस रोग के लिए नेगलेरिया फॉलेरि अमीबा को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर वी०के० शमीर ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि रोग का जल्दी पता लगाना और जनता में इसकी रोकथाम के उपायों की जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है।
Site Admin | सितम्बर 2, 2025 6:01 अपराह्न
केरल में एमोएबिक इनसेफेलाइटिस के रोगियों की स्थिति फिलहाल ठीक है
