मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 2:12 अपराह्न

printer

केरल ट्रैवल मार्ट के व्‍यापारिक अधिवेशन के 12वें संस्‍करण की हुई शुरूआत

कोच्चि में वेलिंग्‍टन द्वीप पर सागर समुद्रिका कनवेन्‍शन सेंटर में आज सुबह केरल ट्रैवल मार्ट के व्‍यापारिक अधिवेशन के 12वें संस्‍करण की शुरूआत हुई। इसमें अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दर्शकों के सामने केरल की पर्यटन संभावनाओं को दर्शाया गया है। इसमें जवाबदेह पर्यटन, बैठक, प्रेरक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी-माइस पर्यटन, विवाह स्‍थल और क्रूज पर्यटन पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। तीन दिन के इस कार्यक्रम में 2800 खरीददार भाग ले रहे हैं। इनमें से 800 खरीददार खाड़ी देशों यूरोप, अमरीका और ब्रिटेन के हैं। मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने कल शाम इसका उद्घाटन किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला