दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सीलमपुर और वेलकम मेट्रो स्टेशन के बीच बीती रात केबल चोरी होने के कारण आज सुबह से दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो ने बताया की मानसरोवर पार्क से सीलमपुर तक प्रभावित सेक्शन में ट्रेनों को 25 किलोमीटर की सीमित गति से चलाया गया, जिससे पूरी लाइन पर मेट्रो यात्रा में देरी हुई। मेट्रो ने बताया की जून 2024 से अब तक मेट्रो नेटवर्क के विभिन्न गलियारों से केबल चोरी के 89 मामले सामने आए हैं। मेट्रो के अनुसार केबल चोरी की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए, डीएमआरसी द्वारा कई उपाय किए जा रहे हैं।
Site Admin | मार्च 13, 2025 6:28 अपराह्न
केबल चोरी के कारण आज सुबह से दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तक दिल्ली मेट्रो सेवाएं प्रभावित
