केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज उत्तर कर्नाटक के कोप्पल गांव में किसान प्रशिक्षण और साझा सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। समारोह में वित्तमंत्री ने कहा कि यह केन्द्र किसान उत्पादन संगठन और अन्य को खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ तथा आधुनिक खेती की तकनीकों में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र आठ सौ 40 मिट्रिक टन आम और छह सौ मिट्रिक टन पपीता को प्रसंस्कृत कर सकता है और सूखा पाउडर, जूस और गूदा तैयार कर सकता है। यह उत्पाद एफ एस एस ए आई द्वारा प्रमाणित है और शहरों में, बाजारों तक इनकी आसान पहुंच होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हाल के जीएसटी सुधारों में, ट्रैक्टरों, टिलर, खेती की मशीनों, जैव-कीटनाश, उर्वरकों पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत या बिल्कुल ही समाप्त कर दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई धन-धान्य कृषि योजना के बारे में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि इससे किसानों को उत्तम बीज खरीदने, उन्नत खेती तकनीक प्राप्त करने, बाजार तक पहुंच और जल संरक्षण में मदद मिलेगी।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2025 2:19 अपराह्न
केन्द्रीय वित्तमंत्री ने उत्तर कर्नाटक में किसान प्रशिक्षण और साझा सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया
