स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम-टेली मानस के लिए टेली मानस ऐप सहित कई नई पहलों का शुभारम्भ किया। उन्नत टेली मानस ऐप आपात स्थितियों के दौरान मार्गदर्शन और सहायता के लिए एक आपात मॉड्यूल और ऐप के साथ जुडने के प्रति उपभोक्ताओं को बहुभाषी उपयोगकर्ता इंटरफेस चैटबॉट की सुविधा प्रदान करता है।
मानस ऐप अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के अतिरिक्त दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि भारत मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए न्यायसंगत, सस्ती और समावेशी पहुंच सुनिश्चित करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि टेली मानस ऐप की नई विशेषताओं का शुभारम्भ करके सरकार मानसिक स्वास्थ्य आपात स्थिति से प्रभावशाली तरीके से निपटने और देश के हर कोने में डिजिटल नवाचार की पहुंच का विस्तार करने के प्रति अपनी तैयारियों को सशक्त बना रही है।
लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में टेली मानस के असर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीस से अधिक विभिन्न भाषाओं में प्रशिक्षित कांउसिलर्स के जरिए इस ऐप ने लगभग 28 लाख उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया है। उन्होंने बताया कि हर दिन इस ऐप पर लगभग चार हजार लोग सहायता के लिए सम्पर्क करते हैं। यह मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं को निपटाने में इस सेवा के असर का परिचायक है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में इस वर्ष के विषय पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि टेली मानस सहित भारत की डिजिटल पहल का उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करना है। मानसिक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य राजदूत बनाया गया है।