केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना के निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड को मंजूरी देकर हल्दी किसानों और लोगों के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र हल्दी किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि 2030 तक हल्दी का एक अरब डॉलर का निर्यात का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि निजामाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बेहतरीन गुणवत्ता वाली उपज मिलने के बावजूद हल्दी किसानों को सर्वोत्तम मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के माध्यम से किसानों को नए कौशल और तकनीक सिखाई जाएंगी। हल्दी के औषधीय गुणों की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को हल्दी के उपचारात्मक गुणों के बारे में पता चला है।
इस अवसर पर केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी किशन रेड्डी, गृह राज्य मंत्री बी संजय कुमार और राज्य मंत्री नागेश्वर राव और अनसूया सीताक्का तथा वरिष्ठ नेता मौजूद थे।