मई 4, 2025 4:46 अपराह्न

printer

केदारनाथ धाम के लिए जून माह की हेली टिकटों की अग्रिम बुकिंग 7 मई से शुरू होगी, मई माह के लिये बुकिंग फुल

केदारनाथ धाम की हेली सेवा की मई महीने की सभी टिकट पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। जून माह के लिए हेली टिकटों की अग्रिम बुकिंग 7 मई से शुरू होगी। श्रद्धालु केवल आई.आर.सी.टी.सी की अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in  के माध्यम से ही बुकिंग कर सकते हैं।

प्रशासन और पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं को आगाह किया है कि किसी भी अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज या व्हाट्सएप लिंक से की गई बुकिंग अमान्य होगी और इससे साइबर ठगी की आशंका बढ़ जाती है।

जिन श्रद्धालुओं को हेली सेवा नहीं मिल पाई है, वे पैदल मार्ग, घोड़े-खच्चर, पालकी या डंडी-कंडी जैसे वैकल्पिक साधनों से यात्रा कर सकते हैं। ये सभी सेवाएं स्थानीय प्रशासन की निगरानी में संचालित हो रही हैं।