मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 9:45 अपराह्न

printer

केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए 400 नए BSNL टावर लगाने की योजना कर रही

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए चार सौ नए बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। राजधानी रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा कि टावरों की स्थापना चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से अनुमति भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल देशभर में उच्च गुणवत्ता वाली 4-जी सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे देश के प्रत्‍येक गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी की सुविधा लोगों तक पहुंच रही हैं।

इससे पहले डॉ. चंद्रशेखर ने रायपुर में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य डिजिटल, भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को एकीकृत रूप से मजबूत करना है, ताकि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्‍य को ज़मीनी स्तर तक साकार किया जा सके।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला