केंद्र ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के अंतर्गत 903 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इस राशि का उपयोग दमकल सेवाओं के विस्तार और उन्हें आधुनिक बनाने के लिए किए जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने इस राशि को स्वीकृति दी। कुल राशि में से 117 करोड़ रुपये हरियाणा के लिए, 397 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के लिए और 388 करोड़ रुपये राजस्थान के लिए स्वीकृत किए गए हैं। समिति ने असम और गुजरात के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 707 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को भी मंजूरी दी।
गृह मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राज्य सरकारों को हर प्रकार की सहायता प्रदान कर रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने 27 राज्यों को राज्य आपदा मोचन कोष के अन्तर्गत 603 करोड़ रुपये और 12 राज्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के अन्तर्गत दो हजार करोड़ रुपये जारी किए।