केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री प्रधान ने आज गुजरात में नर्मदा के केवड़िया में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश के उच्च शिक्षा ढांचे में बड़ा परिवर्तन आया है।
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन को और अधिक गतिशील बनाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया है।