केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वित्त मंत्रालय 54 उत्पादों की कीमतों पर कड़ी नज़र रख रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संशोधित कर ढांचे का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे। वे आज नई दिल्ली में जीएसटी बचत उत्सव पर सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
वित्त मंत्री ने कहा कि इन जीएसटी सुधारों का कार्यान्वयन लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार और जीएसटी परिषद के बीच सहयोग को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दरों में कमी, प्रक्रिया को सरल बनाना, स्लैब की संख्या चार से घटाकर दो करना और वर्गीकरण संबंधी मुद्दों का समाधान समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के जीएसटी सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। इससे त्योहारों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री हुई है।