मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2025 5:25 अपराह्न

printer

केंद्रीय मत्‍स्‍य, पशु पालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह कल त्रिपुरा के कैलाशहर में स्थित एकीकृत एक्‍वापार्क के लिए आधारशीला रखेंगे

केंद्रीय मत्‍स्‍य, पशु पालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह कल त्रिपुरा के कैलाशहर में स्थित एकीकृत एक्‍वापार्क के लिए आधारशीला रखेंगे। श्री सिंह अगरतला में एक दिवसीय मत्‍स्‍य उत्‍सव का भी उद्घाटन करेंगे। यह एकीकृत एक्‍वापार्क प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना-पीएमएमएसवाई के तहत 42 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से स्‍थापित किया जा रहा है। इन एक्‍वापार्कों की अवधारणा एकीकृत केंद्र के रूप में की गई है जो एक ही छत के नीचे हैचरी और फीड मिलों से लेकर कोल्ड स्टोरेज, प्रसंस्करण, प्रशिक्षण और विपणन तक की सेवाएं प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम में मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी राज्‍य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी शामिल होंगे।

    मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि इस अवसर पर मत्‍स्‍य पालन क्षेत्र में विभिन्‍न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और स्‍वीकृति आदेश वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर  पात्र मछुआरों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड-केसीसी भी वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियों, मछली पालन उत्‍पादन संगठन और मत्‍स्‍य र्स्‍टाटअपस को भी इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मान्‍यता दी जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला