असम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ थे। लखीमपुर के सांसद प्रधान बरुआ ने भी इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी उनके साथ थे।
कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई ने आज जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।