मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 1:58 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से देश की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर को प्रतिवर्ष तीन प्रतिशत का नुकसान होता है

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2024 में लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं और इनमें एक लाख 80 हजार लोगों की मौत हुईं।

आज नई दिल्ली में ग्रामीण विकास और प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट अभय के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बताया कि 66 प्रतिशत मौतें 18 से 34 वर्ष के आयु वर्ग में हुईं।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से देश की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर को प्रतिवर्ष तीन प्रतिशत का नुकसान होता है।

श्री गडकरी ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए माल भाड़े को कम करने पर भी जोर दिया। श्री गड़करी ने ट्रक ड्राइवरों की संख्या बढ़ाने को भी कहा, क्योंकि देश वर्तमान में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है।

प्रोजेक्ट अभय का उद्देश्य देश भर में ट्रक ड्राइवरों के जीवन में सुधार लाना है। पिछले वर्ष इस पहल ने छह राज्यों और 15 शहरों में 50 हजार ट्रक ड्राइवरों के जीवन स्‍तर में सुधार आया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला