कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर इब्राहिम अलखोरायफ के साथ नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक का उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना और निवेश तथा तकनीकी सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना था।
मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए विश्वसनीय खनिज आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। मंत्रालय ने कहा कि चर्चा में टिकाऊ खनिज अन्वेषण और निष्कर्षण के लिए उन्नत खनन प्रौद्योगिकियों तथा नवाचार को अपनाने में सहयोग की संभावना पर भी चर्चा की गई।