केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि सुशासन और जन कल्याण के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का समर्पण भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। श्री शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वाजपेयी ने विचारधारा और मूल्य-आधारित राजनीति के प्रति अपने समर्पण से देश में विकास और सुशासन के एक नए युग की शुरुआत की।