केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री को पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि संकट बहुत बड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार पंजाब को इससे उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए एक दिन के दौरे पर कल पंजाब आये कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा।
श्री चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के शासनकाल में फसलों को बाढ़ से बचाने के लिए सतलुज, व्यास, रावी और घग्गर नदियों के किनारे बांधों को मज़बूत और ऊँचा किया गया था, लेकिन अवैध खनन के कारण वे कमजोर पड गये और गांवों में पानी घुस गया। उन्होंने कहा कि अब इन्हें फिर से मज़बूत करना होगा ताकि पंजाब को भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचाया जा सके। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार को भी ज़मीनी स्तर पर पूरी गंभीरता से काम करना होगा।
कृषि मंत्री ने संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए आम जनता और समाजसेवियों द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि एकता और सेवा का यही भाव हमें संकट से बाहर निकलने की भी शक्ति देता है। श्री चौहान ने केंद्र की ओर से राज्य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।