मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 6:59 पूर्वाह्न

printer

कृषि मंत्रालय ने 2024-25 के लिए मुख्य कृषि फसलों के उत्पादन के द्वितीय अग्रिम अनुमान जारी किया

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 2024-25 के लिए प्रमुख फसलों की पैदावार का दूसरा अग्रिम आकलन जारी किया है। इसके अंतर्गत खरीफ खाद्यान्न का उत्पादन लगभग 1,664 लाख मीट्रिक टन रहने और रबी खाद्यान्न का उत्पादन 1,645 लाख मीट्रिक टन से अधिक होने का अनुमान है।

 

2024-25 में 1,206 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीफ चावल के उत्पादन का अनुमान है, जो 2023-24 की तुलना में 1,132 लाख मीट्रिक टन अधिक है। वहीं, तूर दाल का उत्पादन 35.11 लाख मीट्रिक टन जबकि चने का उत्‍पादन 115.35 लाख मीट्रिक टन होने का आकलन किया गया है।

 

प्रमुख फसलों की पैदावार के आंकड़े जारी करते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सहायता और प्रोत्साहन दे रही है जिसके नतीजे में फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला