मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 8:55 अपराह्न | Modi

printer

कांची शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास प्रयासों की सराहना की है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले दस वर्षों के दौरान देश के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र में हुए महत्‍वपूर्ण बदलाव पर बल दिया है। उन्‍होंने एक प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य सेवा केन्‍द्र के रूप में न केवल पूर्वांचल में बल्कि समूचे देश में काशी की बढती प्रतिष्‍ठा का उल्‍लेख किया। श्री मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज शंकर नेत्रालय अस्‍पताल के उदघाटन के बाद यह बात कही। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि सरकार देश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के बुनियादी ढांचे को और सशक्‍त बनाने के लिए अगले पांच वर्षों में 75 हजार और मेडिकल सीट जोडेगी।

    श्री मोदी ने लोगों को सस्‍ते और सुगम उपचार प्रदान करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के क्षेत्र में केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न पहलों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने पिछले दस वर्षों में पूर्वांचल के पांच हजार पांच सौ आयुष्‍मान आरोग्‍य केन्‍द्रों की स्‍थापना का उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्‍मान आरोग्‍य केन्‍द्रों की स्‍थापना से औषधियों की कीमत में कमी आई है और लोगों का दवाओं पर औसत खर्च 25 प्रतिशत कम हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उनकी सरकार सत्‍ता में पहली बार आई, तो देश में टीकाकरण की स्थिति बहुत ही खराब थी। उन्‍होंने लाखों गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए टीकाकरण अभियान विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान मिशन इन्‍द्रधनुष की सफलता का उल्‍लेख किया।

      शंकर नेत्र अस्‍पताल का उदघाटन तमिलनाडु के कांची कामकोटि पीठ के जगदगुरु श्री शंकरा विजयेन्‍द्र सरस्‍वती की उपस्थिति में किया गया।

    कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि आंखों का यह अस्‍पताल बुजुर्गों तथा बच्‍चों दोनों के लिए लाभदायक होगा। उन्‍होंने शंकराचार्य और शंकरा ट्रस्‍ट को बिहार में इस अस्‍पताल की एक और शाखा खोलने पर विचार करने का आग्रह किया।

शंकराचार्य विजयेन्‍द्र सरस्‍वती ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास प्रयासों की सराहना की। । उन्‍होंने केन्‍द्र में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की प्रशंसा की और कहा कि यह सरकार शासन के लिए एक रोल मॉडल है। उन्‍होंने देश के विकास के लिए नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व को श्रेय दिया। कांची शंकराचार्य ने एन डी ए की एक नई परिभाषा देते हुए कहा कि नरेन्‍द्र दामोदर दास का अनुशासन नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और कल्‍याण पर केन्द्रित एक आदर्श शासन का प्रतीक है।   

    शंकराचार्य ने कहा कि भारत की प्रगति सशक्‍त नेतृत्‍व से संचालित हो रही है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और उन्‍हें दिव्‍य आशीर्वाद बताया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान