भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दो मतदाता फोटो पहचान पत्र रखने को लेकर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री खेड़ा और उनकी पत्नी कोटा नीलिमा के पास दो मतदाता फोटो पहचान पत्र हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की आम जनता को दोषी ठहराते हैं, लेकिन अपनी कोर टीम की बात आने पर चुप रहते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग से उच्च स्तरीय जाँच की माँग की।
Site Admin | सितम्बर 3, 2025 5:03 अपराह्न
कांग्रेस को लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है- भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शाज़िया इल्मी
