कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिर्दी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें क्षेत्र में कानून – व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने और लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल के साथ साथ आईटी और सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली सामग्रियों की निगरानी करने और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर बनाये रखने को कहा। श्री बिर्दी ने कश्मीर घाटी में शांति सुनिश्चित करने के लिए समन्वय बैठक और मानक प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया।