स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने वाले मंच वेवएक्स ने कलासेतु चैलेंज और भाषासेतु चैलेंज में भाग ले रहे सभी पंजीकृत स्टार्ट-अप से कल तक प्रोफाइल अपडेट पूरी करने और सभी बकाया दस्तावेज अपलोड करने को कहा है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सरकारी प्रसारक की ये दोनों चुनौतियां नवाचार आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और भारत की स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी को मजबूत करने की पहल हैं। कलासेतु चैलेंज का उद्देश्य डिजिटल भाषायी अंतर को पाटने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
भाषासेतु चैलेंज स्टार्ट-अप को एआई सक्षम टूल विकसित करने के लिए शुरू किया गया है। ऐसे टूल 12 भारतीय भाषाओं में रीयल टाइम अनुवाद, लिप्यान्तरण और वायस उपलब्ध करा सकेंगे। दोनों चुनौतियों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। निर्धारित समयसीमा के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।