कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर एक बस परिचालक पर हमले के बाद दोनों राज्यों के बीच सार्वजनिक बस सेवा स्थगित है। कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि कर्नाटक परिवहन की बस के परिचालक पर हमला करने के आरोपियों पर गुंडा अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाएंगे। वे उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी में इलाज करा रहे परिचालक से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। मंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि महाराष्ट्र सीमा से लगे सुलेभावी बस अड्डे पर मराठी में बात नहीं करने पर परिचालक के साथ मारपीट की गई। उनका कहना है कि परिचालक अभी भी सदमे में है। उन्होंने कहा कि बेलगावी पुलिस आयुक्त को परिचालक पर हमले को उचित ठहराने के लिए महाराष्ट्र एकीकरण समिति के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के बीच स्थिति सामान्य होने तक महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं निलंबित रहेंगी।
Site Admin | फ़रवरी 24, 2025 1:43 अपराह्न
कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर एक बस परिचालक पर हमले के बाद दोनों राज्यों के बीच सार्वजनिक बस सेवा स्थगित
