मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 1:43 अपराह्न

printer

कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर एक बस परिचालक पर हमले के बाद दोनों राज्‍यों के बीच सार्वजनिक बस सेवा स्‍थगित

कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर एक बस परिचालक पर हमले के बाद दोनों राज्‍यों के बीच सार्वजनिक बस सेवा स्‍थगित है। कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि कर्नाटक परिवहन की बस के परिचालक पर हमला करने के आरोपियों पर गुंडा अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाएंगे। वे उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी में इलाज करा रहे परिचालक से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। मंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि महाराष्ट्र सीमा से लगे सुलेभावी बस अड्डे पर मराठी में बात नहीं करने पर परिचालक के साथ मारपीट की गई। उनका कहना है कि परिचालक अभी भी सदमे में है। उन्होंने कहा कि बेलगावी पुलिस आयुक्त को परिचालक पर हमले को उचित ठहराने के लिए महाराष्ट्र एकीकरण समिति के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के बीच स्थिति सामान्य होने तक महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं निलंबित रहेंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला