जुलाई 24, 2024 9:07 अपराह्न

printer

करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना

 

करगिल में 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिसमें मुख्यालय यूनिफ़ॉर्म फोर्स द्वारा आयोजित ‘ऑल वुमेन मोटरबाइक रैली’ भी शामिल है। एक प्रेस विज्ञप्ति में, डिफेंस पीआरओ ने कहा, रैली, भारतीय सैनिकों की अदम्य भावना और महिलाओं की शक्ति (नारी शक्ति) को श्रद्धांजलि, जिसमें सेवारत महिला अधिकारियों और अन्य रैंकों सहित 25 अनुभवी महिला सवार शामिल थीं।