प्रतिबंधित राजनीतिक संगठन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-माओवादी के तीन वरिष्ठ नेता के. वेंकटैया उर्फ विकास, एम. वेंकटराजू उर्फ चंदू और थोडेम गंगा उर्फ सोनी ने कल हैदराबाद में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक, बी. शिवधर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
तीनों नेता राज्य समिति के सदस्य थे और दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति के अंतर्गत प्रमुख प्रभागों का नेतृत्व करते थे। इन तीनों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम था। मीडिया से बातचीत में, पुलिस महानिदेशक ने प्रतिबंधित संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से हथियार डालने और सामान्य जीवन-यापन की अपील की।