उत्तर रेलवे जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रामबन ज़िले के संगलदान के बीच कल से अगले पांच दिन के लिए दो पैसेंजर ट्रेन चलाएगा। इस रेल सेवा से रियासी और रामबन जिलों में फंसे यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस बीच, जम्मू-उधमपुर रेलमार्ग पर भूस्खलन से आज तीसरे दिन भी जम्मू और कटरा के बीच शटल ट्रेन सेवा बाधित रही। शटल ट्रेन इस महीने की पहली तारीख को शुरू की गई थी। इसे 15 सितंबर तक चलाने की योजना थी।