सरकार ने कच्चे कपास के आयात पर कर छूट इस वर्ष 30 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक बढ़ाने का फैसला किया है। एक वक्तव्य में वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला भारतीय वस्त्र उद्योग के लिए कपास की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
इससे पहले, सरकार ने कपास के आयात पर 19 अगस्त से 30 सितम्बर तक अस्थायी कर छूट दी थी।