सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ओडिशा की दो दिन की यात्रा पर आज भुवनेश्वर जायेंगे। 28 और 29 जनवरी को होने वाले ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ से पहले उनकी यह यात्रा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। श्री थर्मन शनमुगरत्नम के मंत्री, सांसद और अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।
श्री शानमुगरत्नम तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते से ओडिशा में सेमीकंडकर उद्योग के लिए कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को और बेहतर बनाया जा सकेगा। वे भुवनेश्वर में सिंगापुर के तकनीकी शिक्षा और शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा स्थापित विश्व कौशल केंद्र भी जाएंगे। श्री शानमुगरत्नम का कल रघुराजपुर के विरासत गांव, कोणार्क के सूर्य मंदिर और भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में अंधारुआ में एक वैक्सीन निर्माण संयंत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है।