बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स प्री-र्क्वाटर फाइनल में मालविका बंसोड़ का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से हो रहा है।
पुरूष सिंगल्स प्री-र्क्वाटर फाइनल में आज ही लक्ष्य सेन का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। पुरुष डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, महिला डबल्स में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला और मिक्सड डबल्स में रोहन कपूर और रुथविका गद्दे अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।