ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत के इस कदम को व्यापक अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला है। कई राष्ट्रों ने आतंकवाद के विरूद्ध भारत की रक्षा के अधिकार को समर्थन दिया है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी शिविरों के संचालन पर भारतीय रक्षा बलों के हमलों को न्यायोचित बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के लिए कोई माफी नहीं हो सकती। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सुनक ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर प्रहार करने में भारत का कदम न्यायोचित है।
इससे पहले भारत की कार्रवाई को समर्थन देते हुए भारत में इस्राइल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि इस्राइल भारत की आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन देता है। रूस ने आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की है। ब्रिटेन, जापान और जर्मनी ने आतंकवाद के विरूद्ध अपने कडे़ रूख की पुन:पुष्टि की है।