एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मैच टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय इतिहास में पूर्ण सदस्य देशों के बीच चौथा सबसे कम समय में पूरा होने वाला मुकाबला रहा। पूरे मैच में सिर्फ 106 गेंदे खेली गई । 58 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने केवल 4 ओवर और 3 गेंदों में केवल एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 20 रन बनाये ।
इससे पहले, पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने पर, भारत ने यूएई को केवल 13.1 ओवरों में 57 रनों पर ऑल आउट कर दिया। गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए । ऑलराउंडर शिवम दूबे ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र दस गेंदों में तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमरा ने भी असरदार प्रदर्शन किया। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सूर्य कुमार यादव की टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत हासिल की।
आज ग्रुप बी में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे भारतीय समयानुसार मैच खेला जाएगा।