मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 25, 2025 2:42 अपराह्न

printer

बी.सी.सी.आई. ने एशिया कप के दौरान अनुचित गतिविधियों को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ और साहिबज़ादा फरहान के खिलाफ आई.सी.सी. में शिकायत दर्ज कराई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड -बीसीसीआई ने 21 सितंबर को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों साहिबज़ादा फरहान और हारिस रऊफ के अनुचित व्यवहार के लिए उनके खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय टीम ने इस दुर्व्यवहार के लिए दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पाकिस्तान की पारी के दौरान, सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर अपने अर्धशतक का जश्न मनाया। वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय दर्शकों की ओर उंगली उठाकर 0-6 का इशारा किया। यह पाकिस्तान के इस निराधार दावे का संदर्भ था कि उन्होंने इस साल मई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। यह शिकायत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद -आईसीसी और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के समक्ष दर्ज कराई गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला