एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका आज अबूधाबी में शेख जायद स्टेडियम में ग्रुप बी में बांग्लादेश के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगा। बांग्लादेश ने लिटन दास के अर्धशतक की बदौलत अपने पहले मैच में बृहस्पतिवार को हांगकांग को हराया था। बांग्लादेश ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली टी-20 सीरीज जीती थी, जिसमें उसने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत हासिल की थी।
कल ग्रुप ए में पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ओमान पर 93 रन से जीत दर्ज की। अब सबकी नजरें कल होने वाले ग्रुप ए के मुकाबले पर हैं जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे।