केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा है कि विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो एयर इंडिया – 171 विमान दुर्घटना की जाँच पारदर्शी तरीके से कर रहा है। श्री नायडू ने कहा कि यह प्रक्रिया अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार, संबंधित अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ की जा रही है। आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि जाँच का प्रारंभिक चरण पूरा हो चुका है और एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है।
मंत्री ने कहा कि सरकार सच्चाई के साथ खड़ी रहना चाहती है और यह तभी सामने आएगा जब जाँच पूरी हो जाएगी।