मई 23, 2024 4:37 अपराह्न

printer

एनीमेशन और दृश्‍य प्रभावों में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र की स्‍थापना की जाएगी :  सूचना और प्रसारण सचिव

सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने आज कहा कि एनीमेशन और दृश्‍य प्रभावों में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र की स्‍थापना की जाएगी। चेन्‍नई में मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि तीन लाख करोड के फिल्‍म निर्माण उद्योग के लिए आधुनिक तकनीकों में पारंगत युवाओं की आवश्‍यकता है। श्री जाजू ने कहा कि उद्योग की इन आवश्‍यकताओं को उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र पूरा करेगा।

सचिव ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्‍न इकाइयों के प्रमुखों से मुलाकात की और मंत्रालय के उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा। श्री संजय जाजू एक दिन के चेन्‍नई के दौरे पर हैं।