राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद- एनसीईआरटी ने उर्दू की कक्षा आठ, सात और अंग्रेजी की कक्षा आठ के लिए आगामी शैक्षणिक वर्ष के पाठ्यक्रम में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॅा, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन और बलिदान पर आधारित अध्याय को शामिल किया है। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि शामिल किए गए नए अध्याय का उद्देश्य साहस और कर्तव्य की प्रेरक गाथाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। मंत्रालय का कहना है कि इन अध्यायों के समावेशन के जरिए विद्यार्थी न केवल भारत के सैन्य इतिहास से परिचित होंगे बल्कि लचीलेपन, सहानुभूति, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के महत्व पर जीवन का महत्वपूर्ण सबक भी सीख सकेंगे।