मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 14, 2025 4:49 अपराह्न

printer

एनएसडी और भारत भवन के बीच रंगमंडल के पुनरुद्धार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-एन एस डी और भोपाल स्थित भारत भवन ने दो दशकों से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े रंगमंडल के पुनरुद्धार के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनएसडी के निदेशक और प्रसिद्ध अभिनेता चित्तरंजन त्रिपाठी ने इस निर्णय की जानकारी दी।

 

उन्‍होंने कहा कि एनएसडी-भारत भवन रंग मंडल का यह संयुक्त गठन मध्य प्रदेश और देश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण रंगमंच प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भारत भवन न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र है।
इस महीने की 11 तारीख को केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला