राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने आज अपना ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम-ओएसटीआई शुरू किया। दो सप्ताह के इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को देश में मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण की व्यापक समझ प्रदान करना है। आयोग ने बताया कि इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 राज्यों के 80 छात्रों का चयन किया गया है। आयोग ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक विषयों के छात्रों को मानवाधिकारों से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
Site Admin | सितम्बर 22, 2025 10:35 अपराह्न
एनएचआरसी ने ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया
