सरकार ने 5 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी अपनी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक हजार एक सौ से अधिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना शामिल है। श्री सिंह ने कहा कि मंत्रालय ने 46 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजना लागत वाले 41 मेगा फ़ूड पार्कों को भी मंज़ूरी दी है।
Site Admin | मार्च 20, 2025 7:12 अपराह्न
एक हजार एक सौ से अधिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंज़ूरी
