मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2025 8:01 अपराह्न

printer

एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रतिज्ञा लें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज लोगों से आग्रह किया कि वे लिवर की सेहत की देखभाल करने, उसका नियमित रूप से परीक्षण कराने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रतिज्ञा लें। श्री नड्डा ने यह बात नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में लिवर हेल्थ प्रतिज्ञा समारोह को संबोधित करते हुए कही।

    लिवर की सेहत के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि लिवर स्वस्थ नहीं है तो पूरा शरीर प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि खराब लिवर स्वास्थ्य से हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और यहां तक कि कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। श्री नड्डा ने फैटी लिवर की बीमारी के खतरे को भी उजागर किया और कहा कि यह बीमारी रोकथाम योग्य और सही जीवनशैली व खानपान से ठीक की जा सकती है।

    स्वास्थ्य शिविर में श्री नड्डा ने प्रतिभागियों को जानकारीपूर्ण खाद्य विकल्प अपनाने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, खाने में तेल की मात्रा कम से कम 10 प्रतिशत तक घटाने, और मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।

    इस वर्ष के विश्व लिवर दिवस का विषय है: भोजन ही औषधि है – जो पोषण और लिवर स्वास्थ्य के बीच के गहरे संबंध को उजागर करती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला