छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का थीम सॉन्ग लॉन्च किया। इस गाने में स्वच्छता परमो धर्मः को रेखांकित करते हुए लोगों को ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है।
इस अवसर पर श्री साव ने कहा कि शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए राज्य के सभी नगरीय निकायों में सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक ’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।