जम्मू-कश्मीर में वायु सेना ने कल उधमपुर जिले की बाढ़ प्रभावित दम्मोट पंचायत के लोगों के लिए लगभग छह टन राहत सामग्री हैलीकॉप्टरों से पहुंचाई। रक्षा विभाग के जन-सम्पर्क अधिकारी ने जम्मू में यह जानकारी दी। उधमपुर जिले में तेज़ बारिश, बाढ़ और भू-स्खलन से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है।