उद्योग मंडल फिक्की और एसोचैम ने श्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में स्थिर सरकार से आर्थिक परिदृश्य और मजबूत होगा। फिक्की के अध्यक्ष डॉ. अनीश शाह ने कहा कि फिक्की प्रगतिशील नीतियों और उपायों की आशा करता है जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और ‘विकसित भारत’ के लिए मजबूत आधार तैयार होगा।
एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के राष्ट्रीय संकल्प को फिर से जगाया है। उन्होंने कहा कि नई पारी की शुरुआत के साथ उद्योग, व्यापार और वित्तीय बाजारों का पूरा पारिस्थितिकी तंत्र फिर से सक्रिय हो गया है।