उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज दिल्ली में होली पर्व के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि होली पर्व को देखते हुये लगभग पांच लाख अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गई। श्री चौधुरी ने कहा कि इस वर्ष रेलवे द्वारा 75 जोड़ी रेलगाड़ियों के 354 फेरे अधिसूचित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 179 अधिक हैं। उन्होने कहा कि इन 354 फेरों में 243 फेरे पूर्व दिशा की ओर जाने वाली जबकि 111 फेरे अन्य दिशाओं में जाने वाली रेलगाड़ियों के हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की निगरानी करे और यह सुनिश्चित करें की सभी रेलगाड़ियां समय पर चले।