अप्रैल 24, 2025 6:57 अपराह्न

printer

उत्तरी गजा के जबालिया बाजार क्षेत्र में एक पुलिस स्टेशन पर इजराइली हवाई हमले में नौ फलीस्तीनी मारे गए

    उत्तरी गजा के जबालिया बाजार क्षेत्र में एक पुलिस स्टेशन पर इजराइली हवाई हमले में नौ फलीस्तीनी मारे गए। अधिकारियों ने अनुसार बाजार में हुए हमले में कई अन्य घायल हो गए। इस्राइल ने कहा कि उसने हमास और इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर को निशाना बनाया। दूसरी जगहों पर 17 और लोगों के मारे जाने की खबर है।

    गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 मार्च को इजराइली आक्रमण के बाद से एक हजार 978 लोग मारे गए हैं।