खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज चम्पावत जिले के टनकपुर में शारदा नदी के राफ्टिंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ना सिर्फ़ राष्ट्रीय खेल, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी अपार संभावनाएं हैं। खेल मंत्री ने पचोरिया, चकरपुर के निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से हॉल में प्रस्तावित मल्लखंभ खेल प्रतियोगिता के शिविरों की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चकरपुर में मल्लखंभ के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। श्रीमती आर्य ने कहा कि चकरपुर जैसे छोटे से क़स्बे में मलखंभ का आयोजन कर राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के इस हिस्से की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।