उत्तराखंड के चमोली जिले में पवित्र सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज दोपहर बाद दो बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएँगे। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब के पाठ के साथ शुरू होगी। इसके बाद वर्ष की अंतिम अरदास होगी। इसके बाद यह तीर्थस्थल शीतकाल के लिए बंद हो जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी अंतिम अरदास और इस आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनने के लिए हेमकुंड साहिब पहुँच रहे हैं।