राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम में विद्युत वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड- यू०पी०सी०एल आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है। वोल्टेज और पावर फैक्टर की गुणवत्ता में सुधार के लिए यू०पी०सी०एल कैपेसिटर बैंक की स्थापना कर रहा है।
इसके लिए वर्तमान में यूपीसीएल प्रदेश भर में अपने उपसंस्थानों के कुल 101 नग परिवर्तकों के लिये कैपेसिटर बैंक की स्थापना करेगा, जिसका काम मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यू०पी०सी०एल के प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि बिजली प्रणाली नेटवर्क में कैपेसिटर बैंक की स्थापना एक गेम चेंजर परियोजना साबित होगी। योजना के सफल रुप से लागू होने पर उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही वोल्टेज की गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे प्रदेश में सिंचाई और पेयजल परियोजना की दक्षता में भी बढ़ोतरी होगी।
कैपेसिटर बैंक एसी विद्युत आपूर्ति में पावर फैक्टर लैग और फेज शिफ्ट को सही करने में मदद करती है, जिससे विद्युत ऊर्जा हस्तांतरण की दक्षता बढ़ जाती है।