उत्तराखंड में, हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – आईआईटी का 25वां दीक्षांत समारोह आज बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान 2,614 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में भाग लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आईआईटी रुड़की में पढ़ने वाले छात्र राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार न केवल नवाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी ध्यान दे रही है।