मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समेकित प्रयास करने पर जोर दिया है। शिक्षा विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक में उन्होंने पहली, छठी और नवीं कक्षा में विद्यार्थियों के अधिक से आधिक प्रवेश के लिए प्रवेशोत्सव को प्रभावी ढंग से संचालित करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और बालिकाओं के ड्रॉपआउट को रोकने तथा उन्हें फिर से शिक्षा से जोड़ने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को समय पर किताबें, नोटबुक और पोशाक उपलब्ध कराने, अनुपयोगी परिसंपत्तियों का सदुपयोग करने तथा बालिकाओं के लिए शौचालय और सेनेटरी पैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने स्कूलों में कला, रंगमंच, खेलकूद जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने, ‘फिट इंडिया‘ के प्रति बच्चों को जागरूक करने और परीक्षा प्रणाली में सुधार पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पद जल्द भरने के निर्देश दिए।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 10:34 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समेकित प्रयास करने पर जोर दिया
